सीएम पीएस धामी ने ड्रोन के माध्यम से किया श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह आस्था के प्रमुख केंद्र श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन के माध्यम से वर्चुअल निरीक्षण किया।
इस दौरान आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्री केदारनाथ धाम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम ने श्री केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट को संज्ञान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के साथ ही मानव संसाधन एवं पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत मौजूद रहे।
वर्चुअल माध्यम से सीएम को जानकारी दी गई कि श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों के तहत प्रथम चरण के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल एवं ब्रिज का कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। द्वितीय चरण के कार्यों में 116 करोड़ रुपए कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है। द्वितीय चरण में संगम घाट का नव निर्माण, आस्था पथ पर रेन शेल्टर, वाटर एटीएम, कमांड एंड कंट्रोल रूम, अस्पताल भवन के साथ अन्य कार्य किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों खराब मौसम की वजह से सीएम का श्री केदारनाथ धाम का दौरा रद्द हो गया था।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.