प्रयागराज में बारिश में गिरा मकान, 4 की दर्दनाक मौत पर सीएम योगी ने जताया दुख

Share this! (ख़बर साझा करें)

प्रयागराज (nainilive.com) –  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां एक मकान अचानक भरभराकर नीचे आ गिरा. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद सीएम योगी ने हादसे में मरने वालों के लिए शोक व्यक्त किया है. साथ ही राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है.

जानकारी के मुताबिक हादसा प्रयागराज के मुट्ठीगंज स्थित हटिया इलाके में हुआ. यहां हटिया पुलिस चौकी के सामने एक जर्जर मकान था. जो मंगलवार दोपहर को अचानक भरभराकर जा गिरा. मकान में एक हलवाई की दुकान भी थी. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में हलवाई समेत चार लोगों की जान चली गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की पहचान सुशील कुमार गुप्ता (40), राजेंद्र पटेल (51), नीरज केसरवानी (32) के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य मृतक की शिनाख्त कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे, कराया राहत कार्य

सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और एसएसपी शैलेश पांडे तत्काल हादसा स्थल पर पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने अपनी निगरानी में राहत एवं बचाव कार्य कराया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक मकान नीचे आ गिरा. मकान के गिरते ही धूल का एक विशाल गुबार उठा. गुबार को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सामने ही पुलिस चौकी थी. पुलिस कर्मियों ने तत्काल मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. अधिकारियों और सुरक्षा टीमों ने मौके पर पहुंच कर तत्काल राहत कार्य शुरू किया.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

सीएम-डिप्टी सीएम ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

वहीं हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सीएम योगी ने जनपद प्रयागराज में बारिश के कारण गिरी जर्जर इमारत के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मुख्यमंत्री जी ने संबंधित डीएम व पुलिस अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का नि:शुल्क उपचार कराने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्रदेश के डिप्टी सीएम ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page