विश्व आयोडीन दिवस के मौके पर सीएमओ ने गर्भवती महिलाओं में आयोडीन युक्त नमक व फलों का किया वितरण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क, नैनीताल (nainilive.com) – 21 अक्टूबर मंगलवार विश्व आयोडीन अल्पता दिवस का आयोजन बीडी पांडे जिला महिला चिकित्सालय नैनीताल पर किया गया जहां पर जनपद की डॉ भगीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों को आयोडीन युक्त नमक व फल का विरतण किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आयोडीन के सम्बंध मैं जागरूक किया गया है। साथ ही लोगों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनने और बार-बार हाथों को साबुन से धोने की सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा आयोडीन युक्त नमक खाने से बच्चे का पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग , टला बड़ा हादसा

इसके अलावा चुस्त एवं तेज दिमाग, गर्भपात का खतरा नहीं, स्वस्थ्य शरीर और ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही घेंघा रोग, भैंगापन और बौनापन की जैसी बीमारियों से रक्षा होती है। उन्होंने कहा इसका प्रयोग नहीं करने से बच्चों की बुद्धि का विकास नहीं होता है। साथ ही ऊर्जा में कमी, थकावट और पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा पहुंचती है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता धनराशि रू० 39653619 के निपटाए 1083 मामले

इस दौरान द्रोपदी गर्बियाल, डॉ सजीव खर्कवाल, मदन महेरा, हरेन्द्र कठायत , दीवान बिष्ट, स्टाफ नर्स, आशा, काऊंसलर उपस्थित रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page