श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29 फागोत्सव में आज निकाला गया रंग जलूस

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29 फागोत्सव में आज रंग जलूस निकाला गया जिसमें होलियारों ने अबीर गुलाल उड़ाकर सबको शुभकामनाएं दी तथा प्रार्थना की सभी जीव धारी विश्व में सुखी एवं स्वस्थ रहे । होलियारों ने लाल ,पीले ,बैंगनी ,केसरिया , हरा रंग पूरे जलूस में उड़ाया गया तथा अबीर उड़ाता गुलाल उड़ता उड़ते साथू रंग ,बुरुशी का फूला सहित खड़ी होली का गायन पर होलियारों ने होली नृत्य किया ।

कैलाश जोशी ,भीम सिंह कार्की ,हीरा रावत ,बिमल चौधरी ,,पारस जोशी , केदार सिंह राठौर ,मिथिलेश पांडे ,वीरेंद्र , चंदन जोशी ,गिरीश भट्ट ,मुकेश जोशी ने खड़ी होली का रंग जमाया । एक कुंतल रंग लोगो की खुशियों के साथ उड़ाया गया। हो मुबारक मंजर फूलों भरी ऐसी होली खेले जनाब अली से होली जलूस संपन्न हुआ । जलूस में भारी संख्या में बाल कलाकार ,राम सेवक सभा परिवार के लोग सहित ,डॉ किरण लाल साह ,पदम श्री अनूप साह ,केदार सिंह राठौर ,डॉ कपिल जोशी सहित होली के आनंद में लोगो नए नीतियां किया ।

यह भी पढ़ें 👉  पदमश्री प्रोफ़ेसर शेखर पाठक की माताजी का निधन

फोटो प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया प्रतिभागी को पंजीकरण करना अनिवार्य है तथा अपनी खींची फोटो को फेस बुक में अपलोड करना है । प्रथम पुरस्कार 7500 ,द्वितीय 5000 तथा तृतीय 3500 का रखा गया है तथा प्रथम स्थान पर आने वाले को बुरांश संस्था कौसानी थ्रेस कपूर द्वारा फोटोग्राफी की कार्यशाला मुफ्त कराई जाएगी । शाम को सभा भवन में पुरुषों की होली आयोजित की गई जिसमे होली का रंग जमा तथा 11.30 रात्रि होलिका दहन किया जाएगा।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page