आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में मिला फरियादियों को तुरंत समस्या का समाधान

हल्द्वानी (nainilive.com )- आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान आमजन से संवाद कर जनसमस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही तीनपानी ओवर ब्रिज एवं बाईपास से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। विगत 2 मई को तीनपानी ओवर ब्रिज और बाईपास के निरीक्षण के दौरान आमजन द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के क्रम में, आयुक्त ने शनिवार को लालकुआं विधानसभा विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट एवं स्थानीय जनता के साथ संवाद कर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही एनएचएआई, लोनिवि, सिंचाई और रेलवे विभाग के अधिकारियों को समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
अंडरपास से संबंधित मुद्दे पर चर्चा करते हुए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि यह पूर्व में स्वीकृत रहा है और जनता को आवागमन में कठिनाई हो रही है, तो निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके। इस बैठक में डीएफओ हल्द्वानी, कुंदन कुमार; डीएफओ तराई, हिमांशु; अपर जिलाधिकारी, पी.आर. चौहान; मुख्य अभियंता सिंचाई, संजय शुक्ला; उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, रेखा कोहली; तहसीलदार हल्द्वानी, मनीषा बिष्ट; तथा तहसीलदार लालकुआं, कुलदीप पांडे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनता मिलन कार्यक्रम में प्रस्तुत प्रकरणों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए। हल्द्वानी निवासी नेहा ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने वर्ष 2018 में 22 तोला सोना एक ज्वैलर्स के पास 3% ब्याज पर गिरवी रखा था, जिसे लौटाने से ज्वैलर्स ने इनकार कर दिया। जनता मिलन कार्यक्रम में दोनों पक्षों की उपस्थिति में हुई सुनवाई के दौरान ज्वैलर्स ने आभूषण गिरवी रखने की बात स्वीकार की। आयुक्त ने कहा कि बिना लाइसेंस के ब्याज पर लेन-देन करना कानूनन अपराध है। ज्वैलर्स ने यह भी कहा कि वर्तमान दर के अनुसार डेढ़ माह में धनराशि लौटाई जाएगी।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों पर भी आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लिया। विजयपुर गौलापार निवासी धर्मानंद ने अपने आवास पर स्थित जीर्ण-शीर्ण वृक्ष को कटवाने का अनुरोध किया, जिस पर आयुक्त ने वन विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एक ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि ग्राम प्रधान स्थायी रूप से दिल्ली में निवासरत हैं और अभिलेखों में उनके पिता हस्ताक्षर करते हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त मदन माहेश्वरी (बम्बाघेर, रामनगर) ने छोई ग्राम में अपनी 8 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की, शंकर सिंह खाती ने पातालभुवनेश्वर मोटर मार्ग के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी की ओर ध्यान दिलाया, मुन्नी देवी (हिम्मतपुर) ने भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। इन सभी मामलों में आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।




नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.