आयुक्त कुमाऊ डा0 नीरज खैरवाल तथा डीआईजी जगतराम जोशी ने किया कर्फ्यू ग्रस्त बनभुलपूरा इलाके का मौका मुआयना

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com) – मंगलवार की देर सांय आयुक्त कुमाऊ डा0 नीरज खैरवाल तथा डीआईजी जगतराम जोशी ने कर्फ्यू ग्रस्त बनभुलपूरा इलाके का व्यापक मौका मुआयना किया। मुआयने के दौरान जिलाधिकारी श्री सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा भी उपस्थित थे। इलाके में व्यापक पुलिस बल के साथ ही दो कम्पनी रैपिड एक्सन फोर्स (द्रुत कार्यबल) भी तैनात कर दिया गया है। डा0 खैरवाल व अन्य अधिकारियोें के साथ ही रैपिड एक्सन फोर्स के जवानों ने भी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों मे फ्लैग मार्च किया।


आयुक्त डा0 खैरवाल ने कहा कि कर्फ्यू के हालातों पर प्रशासन लगातार नजर बनाये हुये है। अफवाह फलाने वालों तथा लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होेने कहा कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में मेडिकल सुविधा सहित अन्य सुविधाओं को जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा। जरूरत की चीजों की डोर टू डोर सप्लाई भी की जायेगी। छोटे बच्चों के साथ ही बुजुर्गांे की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। इन सभी कामों के लिए जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने माइक्रो प्लान बनाया है। इसके अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


आयुक्त ने कहा कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। उन्होने बनभूलपुरा के वाशिदों से अपील की है कि वे धैर्य और संयम बनाये रखें अफवाहों पर ध्यान ना दें, घर से बाहर ना निकलें संक्रमण के इस दौर में प्रशासन का सहयोग करें तथा अफवाहों से बचें स्वास्थ्य परीक्षण एवं सैम्पल लेने वाली टीमों को पूरा सहयोग करें, प्रशासन उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य रक्षा के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील हे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,उपजिलाधिकारी विवेक राय, सीओ शान्तनु पराशर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page