बधाई : बेतालघाट की बिटिया योगिता सती का हुआ भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- बेतालघाट के ग्राम च्यूनी की मूल निवासी एवं वर्तमान रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी शिक्षक जगदीश सती व भगवती सती की पुत्री का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हुआ है। वायुसेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एफकैट) के माध्यम से चयनित योगिता को वायुसेना अकादमी हैदराबाद में 1 साल के प्रशिक्षण के बाद वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Ad

मूल रूप से च्यूनी भतरौजखान निवासी शिक्षक परिवार की बेटी योगिता के दादा उरबादत्त सती अवकाश प्राप्त शिक्षक, चाचा भुवन सती भतरोजखान में शिक्षक हैं जबकि पिता जगदीश सती रामनगर के रामपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। 22 वर्षीय योगिता की प्रारंभिक शिक्षा सनराइज पब्लिक स्कूल रामनगर, माध्यमिक शिक्षा लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर तथा उच्च शिक्षा डीएसबी परिसर नैनीताल में पूर्ण हुई है।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

योगिता की बड़ी बहन कीर्तिका पंतनगर विश्वविद्यालय में पी.एच.डी की छात्रा है जबकि छोटा भाई हार्दिक ग्रेट मिशन स्कूल में अध्ययनरत है । योगिता ने यह सफलता अपने पहले प्रयास में हासिल की है । योगिता की इस सफलता पर विधायक श्रीमती सरिता आर्य, पूर्व जिलापंचायत सदस्य धीरज जोशी,मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोहरा,पूर्व प्रधान चापड़ दिलीप नेगी, प्रधान नोघर महेन्द्र गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चापड़ पूजा बुधोडी, जिला मंत्री तारा भण्डारी,कृष्ण बुधोड़ी, ने बेतालघाट क्षेत्र को गौरवान्वित करने के लिए सती परिवार को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat के निरीक्षण में मॉल रोड पर होटल में मिला अनुमति का उल्लंघन , होटल किया सीज
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page