कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किसानों को मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
संतोष बोरा , नैनीताल/बेतालघाट ( nainilive.com )- बीते मंगलवार को जनपद में हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। जिसके बाद किसानों के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे है।
जिसको लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ( Congress District President Nainital Satish Nainwal) ने किसानों को मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि मंगलवार को हुई बारिश व ओलावृष्टि से काश्तकारों की अंतिम आस भी टूट चुकी है। बीते एक माह में लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद में गेंहू,जौ,आड़ू,पुलम,खुमानी,प्याज आदि की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।
नैनवाल ने आगे लिखा है महोदय आपदा के मानकों के अनुसार काश्तकारों को काफी कम मुआवजा मिलता है।इसलिए राज्य में आपदा मानकों में बदलाव कर,प्रतिनाली भूमि मुआवजा दरों में बृद्धि कर उनको मुआवजा प्रदान किया जाए।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.