कांग्रेस को गैरसैंण राजधानी पर सवाल करने का नहीं है कोई अधिकार:सांसद अजय भट्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बीते दिनों हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत की माता के निधन पर बुधवार को नैनीताल उधमसिंह नगर से लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने तल्लीताल गांधी पार्क में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहां की गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना भाजपा सरकार की ऐतिहासिक पहल है।

सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहां की भाजपा ने कांग्रेस सरकार के दौरान चार बार विधानसभा में गैरसैण राजधानी को लेकर सदन में बिल रखा गया था लेकिन कांग्रेस ने बिल पर कभी भी सहमति नहीं जताई, इसलिए कांग्रेस को गैरसैंण राजधानी पर कोई भी सवाल खड़े करने का अधिकार नहीं है। इसके अलावा लॉक डाउन में पर्यटन कारोबारियों को हुए घाटे से उबरने के लिए केंद्र से सिफारिश करने का भी आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

उन्होंने केंद्र सरकार दिया गया 20 लाख के पैकेज को भी ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि, जो मजदूर अपने घर वापस आए हैं उनके लिए सारी व्यवस्थाएं की हुई हैं किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और छोटे व्यव्सायी, कुटीर उद्योग व मध्यम वर्ग के हर एक व्यक्ति के लिए व्यवस्था की गई है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page