कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बोलें, “जो नफरत करे, वह योगी कैसा”
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब पार्टियों की हलचल तेज होने लगी है। जो कि आए दिन साफ तौर पर दिखाई भी दे रही है। दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक ट्वीट करते हुए यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होनें लिखा कि “जो नफ़रत करे, वह योगी कैसा!”।
आपको बता दे कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव द्वारा साल 2022 में मैदान फतह करने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में प्रियंका गांधी के लखनऊ के तीन दिनों के प्रवास में कई बैठकों के बाद पार्टी ने अगले साल की शुरुआत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों से आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया है।