अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , लालकुआं ( nainilive.com )- अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर लालकुआं, बिन्दुखत्ता और हल्दूचौड़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को याद किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश नैनवाल के नेतृत्व व बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस, लालकुआं नगर कांग्रेस व हल्दूचौड़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कार रोड मुख्य बाजार से तिरंगा यात्रा निकाली, जो कि संपूर्ण क्षेत्र में घूमती हुई वापस कार रोड तिराहे पर ही जनसभा में तब्दील हो गई।

इस दौरान कांग्रेसियों ने भारतीय स्वतंत्रता के अमर शहीदों को भी याद करते हुए आह्वान किया कि जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया, उसी तरह आज कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार गद्दी छोड़ो का नारा दिया। आज समस्त कांग्रेसजनों ने हर-हर कांग्रेस घर-घर कांग्रेस के नारों के साथ कार्यकर्ताओं के घर-घर कांग्रेस के झंडे लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेन्द्र बोरा, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, उमेश कबड़वाल, नगर अध्यक्ष स0 गुरदीप सिंह, केदार दानू, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुम्का, राजेंद्र खनवाल, बलवंत दानू, कमल दानू, हेमवतीनंदन दुर्गापाल, मन्नू तुलेड़ा, देवी दत्त पांडे, राजेन्द्र बिष्ट, मीना कपिल, पुष्कर दानू, मोहन अधिकारी, जीवन कबड़वाल, राजेन्द्र चौहान, दया किशन कबड़वाल, रवि शंकर तिवारी, भुवन पांडे, गुरदयाल मेहरा, मोहन कुडाई, गिरधर बम, राधा दानू, विमला जोशी, ललित मेहता, सहित कई काँग्रेसी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page