महिला असुरक्षा पर भड़की कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष, कड़ी कार्यवाही की मांग

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- देशभर में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे शोषणात्मक रवैया पर चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती खष्टी बिष्ट ने गंभीर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह असफल साबित हुई है। ताजातरीन घटनाक्रम में केंद्रीय सरकार के सहयोगी घटक दल के सांसद यौन शोषण के आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है तथा ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। बताते चले की एफ आई आर से पूर्व ही आरोपी देश छोड़कर जा चुका था । इससे पूर्व दोनों पिता-पुत्र के विरुद्ध अनेक बार शोषण की खबरें आती रही हैं परंतु राष्ट्रीय गठबंधन ने चुप्पी साथ रखी है। जिला महिला अध्यक्ष ने मणिपुर, उत्तराखंड और कर्नाटक जैसे राज्यों में संगीन आपराधिक घटनाओं पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और केंद्र सरकार की मंशा पर संदेह व्यक्त किया है। जबकि अन्य राज्यों में हो रहे महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक मामलों को राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करती है जो सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाती है।

उनका कहना है कि महिलाएं अगर सुरक्षित रहेंगी तो देश तेजी से विकास करेगा, फिर महिलाएं किसी भी राज्य, समुदाय या वर्ग की क्यों ना हों, सामाजिक न्याय सभी के लिए एक समान है। उन्होंने कहा कि देशभर में डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन देकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। देर शाम पीड़िता को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से आज महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में नैनीताल महात्मा गांधी पार्क डाठ पर महिला कांग्रेस को लेकर विरोध प्रकट किया। और सरकार को कड़ा संदेश दिया गया।आज 11:00 बजे माननीय जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को महिला कांग्रेस द्वारा ज्ञापन भेजा जाएगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page