कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखंड – एक ही गांव के 24 लोग निकले संक्रमित
न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com ) – कोरोना संक्रमण में बढ़ते हुए राज्यों के बिच उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है। तल्ला ओझा गांव में 24 ग्रामीणों के एक साथ संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव में आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है।
अस्कोट से मिली जानकारी के मुताबिक तहसील डीडीहाट के सिंगाली क्षेत्र के तल्ला ओझा के 41 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच इसलिए क्योंकि इन सभी में कुछ लक्षण नज़र आ रहे थे। इसके बाद रिपोर्ट में 24 लोग पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को सीएमओ डा. एचसी पंत ने इस बात की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार होली में गांव से बाहर रहने वाले भी यहां आए थे।
यह भी पढ़ें :नाबालिग युवक ने 11 साल की मासूम को बनाया हैवानियत का शिकार
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर हाई कोर्ट हुई गंभीर , पीसीसीएफ होंगे आज कोर्ट में पेश
यह भी पढ़ें : कोरोना ब्रेकिंग – उत्तराखंड के चार जिलों के न्यायाधीश पाए गए कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने किया माॅक ड्रिल का आयोजन
यह भी पढ़ें : कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं
इसके अलावा सीएमओ ने मंगलवार को जिले के 12 अन्य लोगों के संक्रमित होने की भी पुष्टि की। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 36 हो चुकी है। दो को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी होम आइसोलशन में हैं। उन्होंने टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य ढाई हजार रखा गया है।
यह भी पढ़ें : अभी -अभी : आमने -सामने की टक्कर में स्कूटी और जीप चालक पहुंचे कोतवाली
यह भी पढ़ें : जिला बार के नामांकन पत्रों की जांच पूरी सभी आवेदन वैध
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में मिले 14 कोरोना मरीज, जज फार्म समेत 5 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा
यह भी पढ़ें : भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मनाया स्थापना दिवस
यह भी पढ़ें : सफाई कर्मचारियों का दूसरे दिन भी जारी रहा सांकेतिक धरना
पिथौरगढ़ में कुल 27 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर हैं। जिनमें चार तो जिला मुख्यालय में हैं। साथ ही बाहर से आने वालों की जांच हेतु रोडवेज स्टेशन के पास भी केंद्र बनाया जा रहा है। जांच के लिए सैंपलिंग भी बढ़ाई जा रही है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.