नैनीताल के चार्टन लॉज व वीर भट्टी में चला कोरोना मुक्त अभियान

नैनीताल के चार्टन लॉज व वीर भट्टी में चला कोरोना मुक्त अभियान

नैनीताल के चार्टन लॉज व वीर भट्टी में चला कोरोना मुक्त अभियान

Share this! (ख़बर साझा करें)

दवाई वितरण के अलावा क्षेत्रवासियों का ऑक्सीजन मापा

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आम आदमी पार्टी के गांव – गांव कोरोना मुक्त अभियान के तहत शनिवार को आवागढ़ वार्ड के चार्टन लॉज कंपाउंड क्षेत्र में विधानसभा मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन व नगर मंत्री मोहित राजपूत के नेतृत्व में तथा श्रीकृष्णापुर वार्ड के वीर भट्टी में युवा नेता शान अख्तर, महिला नेत्री सुनीता, सोनी व सनी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों का ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट व टेम्प्रेचर चैक किया गया तथा ऑक्सीजन लेवल सामान्य से कम आने पर तथा पल्स रेट सामान्य से अधिक आने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी गयी।
वहीँ गाँव – गाँव कोरोना मुक्त अभियान के बारे में ज़िला महामंत्री देवेंद्र लाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने निर्धन परिवारों में राशन वितरण किया। अब आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड को कोरोना मुक्त करना चाहती है इसलिए यहां घर -घर जाकर सेनिटाइज़ अभियान और लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक किया जा रहा है। ये अभियान कोरोना महामारी में उत्तराखंड को कोरोना मुक्त कराने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ए टेक्स्ट बुक ऑफ लाइकेन द लाइकेनिनाइज फंजाई पुस्तक का हुआ विमोचन

प्रत्येक वार्ड में 100-150 लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जाँच की गयी। इस अवसर पर आवागढ़ वार्ड क्षेत्र में विस. मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ), नगर मंत्री मोहित राजपूत तथा श्रीकृष्णापुर वार्ड के वीर भट्टी क्षेत्र में युवा नेता शान अख्तर, सुनीता, सोनी व सनी समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page