कोरोना ने नैना देवी मंदिर में प्रवेश पर भले ही पाबंदी हो, मगर माँ को पूजने के रास्ते अनेक
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- : पहरे लाख बिठालो, चाहे बेड़ियों के बंधन से जकड़ लो, ये आस्था का सैलाब है, कभी थम न पायेगा। जी हां मां नंदा सुनंदा के प्रति भक्तों की श्रद्धा कुछ इसी तरह का इशारा कर रहे हैं। मां के प्रति अटूट विस्वास रखने वाले भक्त्तों का कहना है कोविड 19 को लेकर हजार पाबंदियां लगी तो क्या हुआ, हम अपने मन मस्तिष्क के साथ घर में ही मां का दरबार सजा लेंगे।
यह भी पढ़ें : नंदा देवी महोत्सव विशेष : ये मर्जी भी मां नंदा की ही होगी
ये उदाहरण पेश करने वाले अवागढ़ में रहने वाले भाई बहन हैं दीपक कुमार और सिमरन। दोनो भाई बहनों ने पेंसिल से मां नंदा सुनंदा की बेहद सुंदर तस्वीर बना ली और मां की पूजा अर्चना में जुट गए। इसी क्रम में हल्द्वानी जीजीआईसी की दसवीं की छात्रा पूजा खनवाल ने मां नंदा सुनंदा के प्रति गहरी आस्था, कागज पर उकेरी तस्वीर में नजर आती है। पूजा ने माता नंदा सुनंदा की सुंदर तस्वीर बनाई है। जिसमें ख़ूबसूरत रंग भरकर माँ के प्रति आस्था प्रकट की है, साथ ही अपनी कला को भी प्रस्तुत किया है।
कोरोना संकरण से दूर रहने के लिए भक्त बेशक निराश हों, लेकिन इसके बीच भी हर कोई अपने अपने तरीके से अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहा है। नैना देवी मंदिर में प्रवेश न हो पाने के कारण श्रद्धालु ठंडी सड़क से मां के दर्शन को पहुच रहे हैं, दूर से शीश नवाजकर मां से आशीर्वाद मांग रहे हैं और जयकारा लगाकर अपने गंतव्य को निकल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नंदा देवी महोत्सव का लाइव प्रसारण के जरिए पहुचाई जा रही है लोगो तक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.