कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के 259 मामले आये सामने, उधमसिंह नगर सबसे ज्यादा प्रभावित

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड में कोरोना ने अपनी रफ़्तार तेज कर दी है. बीते हफ्ते से शतकीय आंकड़ों के साथ जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, वह निश्चित रूप से चिंता पैदा करता है. साथ ही प्रशासन एवं स्वास्थय विभाग के लिए चुनौती से भरा है. राज्य के नागरिकों को भी अब ज्यादा सजग, सतर्क एवं सुरक्षित रहने के लिए शासन -प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन फिर भी अधिकतर जगह लोगों द्वारा लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार भी देखने को मिल रहा है. कहीं कहीं तो लोग मास्क को भी मात्र प्रतीकात्मक लगा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ले रहे है.

आज आये 259 ताज़ा मामलों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6587 पर पहुँच गयी है. आज आये मामलों में  33 मामले देहरादून से, 42 मामले हरिद्वार से,  45 मामले नैनीताल से,  सर्वाधिक 108 मामले उधम सिंह नगर ,अल्मोड़ा से 10 , चम्पावत से 5 , टिहरी गढ़वाल से 13 चमोली से 2   एवं बागेश्वर  से 1   मामले सामने आये है. राज्य में डॉबलिंग रेट भी घट कर 24.25  दिन पर आ गया है, वहीँ राज्य में लोगों के कोरोना पर विजय पाने की दर भी घट कर 56 .47  % रह गयी है.

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो गयी है और अब कुल 2759   एक्टिव कोरोना के केस राज्य में मौजूद है. वहीँ अब तक कुल 3720 लोगों ने कोरोना पर विजय भी पायी है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page