कोरोना वॉरियर्स एसआई हरीश पुरी कर रहे है अपने कर्तब्य का पालन
संतोष बोरा , नैनीताल/भवाली/रामगढ़ ( nainilive.com )- बीते 22 मार्च से कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन के बाद, अपने अपने स्तर से लोग समाज में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे है। कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में, जितना अहम योगदान स्वास्थ्यकर्मियों,मीडियाकर्मियों व समाजसेवियों का है उससे कई गुना ज्यादा पुलिसकर्मियों का है।
जनपद के थाना भवाली चौकी रामगढ़ में तैनात एसआई हरीश पुरी लॉक डाउन अवधि में पूरी इमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान वे अपनी टीम के साथ आसपास के ग्रामीण असहाय, जरूरतमंद, लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण भी कर चुके हैं। व लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।
जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग अपने परिवार के साथ घरो में रह रहे है। वही, जनपद के भवाली थाना चौकी रामगढ़ में एसआई के पद पर तैनात मूलतः हरिद्वार जनपद के रुड़की निवासी हरीश पुरी बीते 2 माह से अपने कर्तब्य का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहे है। जिसके चलते वे बीते 2 माह से अपने परिवार में माता,पत्नी व दो बच्चो से मुलाकात तक नही कर पाए है।
उनकी अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी का ही नतीजा है। कि अभी तक इस क्षेत्र में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही मिला है। हरीश पूरी बताते है कि, परिवार की याद तो बहुत आती है, लेकिन परिवार से पहले मेरा कर्तब्य है, कि मेरे को दिए गए कार्य का में पूरी ईमानदारी से निर्वहन करू और में वही कर रहा हूं।
हरीश पूरी का अपने काम के प्रति लगाव देख काफी लोगो को प्रेरित कर सकता है। इस महामारी के बीच जिस तरह से अपना कर्तब्य का पालन कर रहे है। सही मायनों में इनको ही कोरोना वॉरियर्स कहा जाना चाहिए।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.