दुस्साहस- घर जाती युवती का पीछा करके अवैध चाकू के बल पर युवती से संबंध बनाने का जोर डालने एवं विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास करने वाले शातिर अपराधी को थाना बेतालघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
नैनीताल ( nainilive.com )- दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को सामुदायिक स्वा०केन्द्र बेतालघाट से थाना बेतालघाट को सूचना प्राप्त हुई कि बेतालघाट घरेटी निवासी युवती बेतालघाट बाजार से अपने घर घरेटी जाने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे जान से मारने के इरादे से चाकू से हमला कर युवती को घायल कर फरार हो गया। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री मनोज नयाल द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचकर पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट में एफआईआर नं0- 18/2023, धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन, डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल व श्री नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी भवाली के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी।दौराने विवेचना वादिनी/पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 354 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी व अभियुक्त पंकज जोशी पुत्र गोविन्द बल्लभ जोशी नि० ग्राम जतना हल्यानी बेतालघाट का नाम प्रकाश में आया। जिसे दिनांक 02.10.2023 को ब्लॉक के पास बेतालघाट रोड से गिरफ्तार किया गया।
अपराध करने का तरीका
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने दिनांक 01.10.23 की सायं शराब पीकर पीड़िता का पीछा किया उसके पश्चात पीड़िता जब मुख्य मार्ग से नीचे अपने घर को जाने लगी तब आरोपी द्वारा पीड़िता के अकेलेपन का फायदा उठाकर धारदार चाकू के बल पर पीड़िता से संबंध बनाने हेतु दबाव डाला गया इस बात का जब पीड़िता द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी द्वारा अपने पास मौजूद धारदार हथियार से पीडित पर जानलेवा हमला किया जिससे वह घायल हो गई इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे क्षेत्राधिकारी भवाली श्री नितिन लोहनी के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी – पतारसी कर गिरफ्तार किया गया।
संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया।
घटना में प्रयुक्त बरामद सामान
1 एक धारदार चाकू
- एक मो0साईकिल
पुलिस टीम में
- थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री मनोज सिंह नयाल
- उ0नि0 हरि राम
3- कानि 57 ना पु. दीपक सिंह
4- कानि0 482 नाप रामकृपाल अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1 मु0अ0सं0-342/2018, धारा- 302 भादवि चालानी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद उ.प्र.।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.