खबरों के लिए खतरों से खेलते पत्रकारों को मिली कोवेक्सिन की सुरक्षा
राज कमल गोयल, देहरादून ( nainilive.com) – उत्तराखंड में आज सूचना निदेशालय और उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ ही उनके परिजनों को कोरोना के टीके लगाए गए। इस दौरान लोगों में टीकाकरण के लिए काफी उत्साह देखा गया। प्रेस क्लब में अचानक लगाए गए इस कैंप में जिला प्रशासन में समन्वय की कमी भी देखी गई। दरअसल गुरुवार को पत्रकारों ने सीएम तीरथ सिंह रावत से प्रेस क्लब में टीकाकरण कैंप लगाकर पत्रकारों के परिजनों को भी कोरोना के टीके लगाने की मांग की थी। इस पर उन्होंने सहमति जताई और संबंधित को आदेश कर दिए। इसके बाद गत रात करीब 10 बजे देहरादून के सीएमओ ने प्रेस क्लब के पधाधिकारियों को सूचना दी कि जिलाधिकारी देहरादून ने पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब में कैंप लगाने के बजाय सूचना निदेशालय में लगाने का आदेश दिया है।
इस पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरुंग, नवीन थलेड़ी व विकास धूलिया ने मुख्यमंत्री से बात की। मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन तो दिया, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं थी। सुबह करीब 11 बजे वैक्सीनशन टीम अचानक प्रेस क्लब पहुंच गई। इसके बाद जल्दबाजी में प्रेस क्लब के वाट्सएप ग्रुप में इसकी सूचना दी गई। इस पर क्लब सदस्यों के साथ ही परिवार के 18 साल से लेकर उससे अधिक आयु के लोग क्लब पहुंचे। देखते ही देखते क्लब में भीड़ लगने लगी। क्लब में पहले दिन 160 लोगों का टीकाकरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया ने बताया कि कल भी कैंप जारी रहेगा। क्लब अध्यक्ष गुलेरिया, महामंत्री गिरधर शर्मा ने इस कैंप के लिए मुख्यमंत्री और सूचना महानिदेशक का धन्यवाद व्यक्त किया। हालांकि क्लब में कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। ऐसे में कई पत्रकार जो कोविशिल्ड की डोज लगा चुके थे, उन्हें दूसरी नहीं लग पाई। उन्हें वापस लौटना पड़ा। कुछ पत्रकारों ने अध्यक्ष व महामंत्री से आग्रह किया कि कोविशिल्ड के टीकाकरण की भी व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
अचानक अफरा तफरी में लगाए गए कैंप के चलते कुछ लोगों के दोपहर 12 बजे पहले पहुंचने पर भी आखिर में शाम पांच बजे नंबर आया। कई बार नाम वैरीफिकेशन में भी तकनीकी दिक्कत आ रही थी। महामंत्री गिरधर शर्मा ने कहा कि कल व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा। टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। सभी मीडियाकर्मियों ने क्लब अध्यक्ष, महामंत्री के साथ ही पदाधिकारियों का धन्यवाद अदा किया। कल 15 मई (शनिवार) को वैक्सीनेशन कैंप क्लब परिसर में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। वैक्सीनेशन कैंप की समर्पण टीम की पब्लिक हैल्थ मैनेजर राजकुमारी, एएनएम प्रिती डबराल, सोनाली रावत, पीआरडी जवान सतपाल आदि उपस्थित थे।
उधर, मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के कार्यालय में मीडियाकर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान ने पत्रकारों के टीकाकरण के लिये सूचना निदेशालय में आवश्यक व्यवस्थाएं कराई।
अपर निदेशक सूचना डॉ. अनिल चंदोला टीकाकरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे और टीकाकरण का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कोविड टीकाकरण कैम्प में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाई।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जारी रखा काढ़ा अभियान
यह भी पढ़ें : कोरोना के कहर से नैनीताल के युवा व्यवसायी का निधन
इस कैंप में सभी मीडियाकर्मियों को “कोवैक्सीन” लगाई गई। 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया। वैक्सीनेशन के पश्चात सभी पत्रकारों को 45 मिनट आॅब्जर्वेशन के लिए रखा गया। पत्रकारों को आधार कार्ड और उनके कार्यालय के आईडी कार्ड के आधार पर वैक्सीन लगाई गई। राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी मीडियाकर्मी काफी प्रसन्न नजर आए। सभी ने मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प के आयोजन के निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया ।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर हुई केमिस्ट शॉप में कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के देवप्रयाग में फटा बादल , देखें वीडियो में हुई तबाही
यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय सहित शिक्षा जगत ने दी स्व.डॉ सुचेतन साह को भावभीनी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने कीनैनीताल राजभवन में नैनीताल जिले में कोविड प्रबंधन की समीक्षा
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने किया नैनीताल में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण
यह भी पढ़ें : दुःखद समाचार : नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बार के वरिष्ठ अधिवक्ता का कोरोना से निधन
यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में तय हुए एम्बुलैंसो के किराए , अब ज्यादा किराया वसूला तो होगी कार्यवाही
यह भी पढ़ें : व्यापार मंडल तल्लीताल के शिष्टमंडल ने सीएम तीरथ सिंह रावत को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : एसडीएम नैनीताल की पहल पर नैनीताल में मिले 15 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर
यह भी पढ़ें : नैनीताल जिला प्रशासन की बड़ी पहल- कोविड कर्फ्यू में घर बैठे मिलेगा राशन
यह भी पढ़ें : सेवा भारती द्वारा संचलित आइसोलेशन सेंटर का जिलाधिकारी हरिद्वार ने किया शुभारंभ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.