उत्तराखंड के चमोली में धौलीगंगा पर बना बाँध टूटा , कई मजदूरों के बहने की आशंका

उत्तराखंड के चमोली में धौलीगंगा पर बना बाँध टूटा , कई मजदूरों के बहने की आशंका

उत्तराखंड के चमोली में धौलीगंगा पर बना बाँध टूटा , कई मजदूरों के बहने की आशंका

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , जोशीमठ ( nainilive .com ) – उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने ( एवलांच) की घटना के बाद ऋषिगंगा और फिर धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूटने से गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए राज्य में चमोली से लेकर हरिद्वार तक अलर्ट जारी कर दिया है। आज जोशीमठ के रैनि गाँव से  हेड कांस्टेबल मंगल सिंह द्वारा एसडीआरएफ  को ग्लेशियर के टूटने की सूचना सुबह 10:55  बजे मिली।  जिस समय यह हादसा हुआ, तब दोनों प्रोजेक्ट पर काफी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे थे। मजदूरों के बहने की सूचना है। ग्लेशियर के टूट जाने की सूचना मिलने पर  एसडीआरएफ की  दो टीम  11बजे रवाना हुई ।  11:34 बजे रेस्क्यू प्रारम्भ कर दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार इस घटनाक्रम पर निगरानी रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में अज्ञात कारणों के चलते महिला पर्यटक होटल के कमरे में पाई गई मृत

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एवलांच के बाद चमोली जिले के अंर्तगत ऋषिगंगा नदी पर रैणी गांव में निर्माणाधीन 24 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट का बैराज टूट गया। इसके बाद मलबे और पानी का तेज बहाव धौलीगंगा की ओर बढ़ा। नतीजतन रैणी से करीब 10 किमी दूर तपोवन में धौलीगंगा नदी पर निर्माणाधीन 520 मेगावाट की विद्युत परियोजना का बैराज भी टूट गया। इसके बाद हालात बिगड़ गए। दोनों प्रोजेक्ट पर काम कर रहे बड़ी संख्या में मजदूरों के बहने की सूचना है।

यह भी पढ़ें : नगरपालिका के दो पूर्व संविदा कर्मचारियों ने किया आत्मदाह का प्रयास

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धम अग्रवाल के मुताबिक सुबह पहाड़ से भारी मलबा, हिमखंड टूटकर आने से इन हाइड्रो प्रोजेक्ट के बैराज क्षतिग्रस्त हुए। उन्होंने बताया कि बाढ़ के खतरे को देखते हुए तपोवन से लेकर हरिद्वार तक के सभी जिलों में अलर्ट जारी करने के साथ ही गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। गंगा के किनारे के सभी कैंपों को खाली कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : बीडी पांडे अस्प्ताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

कैंपों की संख्या 600 के लगभग है। साथ ही गंगा व उसकी सहायक जिन नदियों में बाढ़ का खतरा है, वहां आसपास की बस्तियों को खाली करा दिया गया है। स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में काफी संख्या में मजदूरों के बहने की सूचना है। उधर, गढवाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन के मुताबिक चमोली के डीएम और एसएसपी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : बगड़ व आस पास के ग्रामीण है स्वास्थ्य सेवाओं से बंचित

जोशीमठ से आगे ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।  संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : पाइंस क्षेत्र घर में लगी आग घर का सारा सामान हुवा खाक

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:

facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive

twitter पर : https://twitter.com/nainilive

whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page