उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्कूल की छत गिरने से एक छात्र की मौत , 3 घायल , सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Share this! (ख़बर साझा करें)

चंपावत ( nainilive.com )- उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज सवेरे एक दर्दनाक हादसा हो गया , यहां एक स्कूल में बाथरूम की छत से गिरने से कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। हादसे की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। बच्चों के परिजन दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे। स्कूल में हुए इस हादसे से अन्य बच्चे भी सहम गए। उधर हादसे की खबर मिलते ही शिक्षा महकमे के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार सुबह चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक स्थित मौनकांडा के प्राथमिक विद्यालय में बाथरूम की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कक्षा तीन में पढ़ने वाले 8 वर्षीय छात्र चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्रा सोनी पुत्री श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और शगुन पुत्री श्याम सिंह हादसे में घायल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत

हादसे की खबर पर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं। वहीँ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के मौनकाण्डे स्थित प्राइमरी स्कूल में छत गिरने से हुई छात्र की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के साथ ही मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹2 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण कर जरूरत अनुसार मरम्मत के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित भवनों में ही संचालित हो।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page