कुमाऊं मण्डल में 5 करोड की अधिक लागत से होने वाले 12 विकास कार्यो की आयुक्त दीपक रावत ने की समीक्षा

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com ) – आयुक्त श्री दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में कार्यदायी सस्थाओं द्वारा कुमाऊं मण्डल में 5 करोड की अधिक लागत से होने वाले 12 विकास कार्यो की कुल लागत 57278.26 लाख धनराशि की समीक्षा बैठक की।
आयुक्त ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य किये जांए सभी कार्य मानकों के अनुसार किये जाए। उन्होंने कहा दो ब्रिजों का कार्य काफी समय से लम्बित चल रहा है जिन्हें फरवरी 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा मण्डल में जहां रेलवे क्रांसिंग के ऊपर ब्रिज बनने है रेलवे द्वारा अुनमति प्रदान कर दी गई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द इन परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए ताकि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। श्री रावत ने कहा कि ज्योलिकोट से काकडीघाट सडक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी, शासन द्वारा अनुमति प्रदान कर दी है जल्द ही इसके लिये भी टैण्डर हो जायेेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर कुमाऊं आयुक्त Deepak Rawat ने दिए यह निर्देश


आयुक्त ने कहा कि रामनगर-मोहानवाला के बीच दो ब्रिज का कार्य काफी समय से लम्बित चल रहा है जिस पर आयुक्त श्री रावत ने ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा ठेकेदार द्वारा कार्य समय से पूर्ण नही करने पर ठेकेेदार को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिये। पनुवानौला-पनार-दनिया-घाट की सडक पर संतोषजनक कार्य ना होने पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य पूर्ण कर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधीक्षण अभिन्यता अरूण कुमार पाण्डे को निर्देश दिये कि ठेकेदारों के कार्य की मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाए साथ ही कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की फोटोग्राफ एवं वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जिला बार संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर न्यायिक अधिकारियों को दी विदाई


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, अधीक्षण अभिन्यता एनएच अरूण कुमार पाण्डे, संयुक्त निदेशक अर्थ संख्या राजेन्द्र तिवारी, अधिशासी अभिन्यता लोनिवि दीपक यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के रामनगर में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, जीते 11 पदक व बेस्ट फाइटर ऑफ द टूर्नामेंट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page