देहरादून : वन अनुसंधान संस्थान ( FRI ) को अगले आदेशों तक पर्यटकों के लिए किया गया बंद

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- कोरोना का उत्तराखंड में संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में तीसरी लहर की संभावनाओं का असर बनता जा रहा है , वहीँ आज सर्वाधिक 630 नए कोरोना के मामलों के साथ कोरोना का ख़तरा भी बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहाँ राजधानी देहरादून ( Dehradun ) राज्य में कोरोना का हॉटस्पॉट बन रही है वहीँ कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार भी गंभीर नजर आ रही है। कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन और पुलिस समेत स्वास्थ्य विभाग कड़ा रुख अपना रहे हैं।

देहरादून में भी जिला प्रशासन ने जहाँ कोविड संक्रमण के बढ़े मामलों वाले इलाकों को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है , वहीँ जिले के पर्यटक स्थलों को भी बंद किया जा रहा है। इसी को देखते हुए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल वन अनुसंधान संस्थान देहरादून (FRI) को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के प्रशासन ने आगामी 7 जनवरी 2022 से अगले आदेश तक एफआरआई को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सार्थक पहल : नशे से बचाव को लेकर एनपीसीडब्लूए ने किया अग्रणी कार्यशाला माइंड ओवर मैटर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page