जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने उप महानिरीक्षक (पुलिस) कुमाऊँ क्षेत्र को सौंपा ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जनहित संस्था नैनीताल के शिष्टमंडल ने आज उप महानिरीक्षक (पुलिस) कुमाऊँ क्षेत्र को नैनीताल शहर में बात्तायात के सम्बन्ध में पूर्व प्रेषित बिन्दु‌ओं पर कार्यवाही के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। जनहित संस्था के मीडिया प्रभारी के अनुसार शिष्टमंडल में जनहित संस्था के संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महासचिव अशोक शाह, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, पान सिंह रौतेला थे।

मल्लीताल के इलाहाबाद बैंक से चीना बाबा मन्दिर मार्ग तक वन-वे व्यवस्था के आदेश काफी समय पूर्व प्रशासन द्वारा जारी किए गये थे, परन्तु अभी भी उक्त वन-वे मार्ग पर दो पहिये वाहन विपरित दिशा में आवागमन करते रहती है। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग की चौडाई केवल लगभग 10-12 फिट ही है। ऐसी स्थिति में वन-वे मार्ग में विपरित दिशा में दो पहिये वाहनों का धड़ल्ले से चलने से पैदल चलने वाले वद्ध व्यक्तियों के अलावा स्कूल आने जाने वाले पैदल चल रहे विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त जटिल व जोखिम भरा हो रहा है। इस मार्ग पर शासन के आदेशों के बावजूद भी बन-वे नियमों का पालन न होना अर्थात विपरित दिशा में चल रहे दो पहिये वाहनों के चलने पर कोई अंकुश न लगना जारी आदेशों का खुला उल्लंघन है। पुलिस प्रशासन द्वारा सीजन के समय यदा कदा वन-वे के संचालन पर कार्यवाही की जाती है, परन्तु शेष समय पर कोई अंकुश नहीं रहता है. जो कि दुर्घटनाओं की सम्भावना की ओर खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश

अतः संस्था पुनः निवेदन करती है कि उक्त मार्ग पर वन-वे का पालन पैदल चलने वाले लोगों की व्यवहारिक कठिनाइयों को देखते हुए अविलम्ब अग्रिम कार्यवाही कठोरता के साथ करवाने के आदेश निर्गत करने की कृपा करें।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page