दिल्ली : औरंगजेब लेन का नाम बदला, नया नाम होगा डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम लेन, एनडीएमसी ने दी मंजूरी
नई दिल्ली (nainilive.com) – राष्ट्रीय राजधानी स्थित लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर अब डॉ. एपीजे अबुल कलाम लेन कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने एक बैठक इस सड़क का नया नामकरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि पहले सिर्फ रोड का नाम बदला गया था, लेकिन अब लेन का नाम भी बदल दिया गया है.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के मुताबिक लोगों की भावनाओं का सम्मान रखते हुए यह फैसला लिया गया है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलने का फैसला लिया है. एनडीएमसी ने सदस्यों की बैठक में लेन का नाम बदलने की मंजूरी दी गई है.
आपको बता दें कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था. डॉ. एपीजे अबुल कलाम लेन मध्य दिल्ली में पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के मुताबिक नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उपधारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में नाम बदलने का प्रस्ताव आया था. उन्होंने कहा कि महान पुरुषों और महिलाओं को पहचान देने की जरूरत है, इसलिए परिषद ने यह फैसला लिया है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.