कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार है तैयार,,पांच माह में 70 फीसदी RT-PCR हुई जांच
Delhi न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर अपना कहर बरपाया। कई लोगों ने अपनी जान गवाई। जबकि पूरी दुनिया का इस वायरस से हाल बेहाल था। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पांच महीनों में दिल्ली में अगर कोरोना के आंकड़ों के बारे में देखा जाए, तो कुल जांचों में से 70 प्रतिशत जांच आरटी-पीसीआर थीं। वही सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक अगस्त से 25 अगस्त के बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने 16.17 लाख जांचें की, जिनमें से 11.18 लाख जांच आरटी-पीसीआर के माध्यम से की गईं.
वही जुलाई में, दिल्ली में कोरोना की 21.79 लाख जांचें हुई। इनमें से 15.18 लाख सैंपलों की जांच आरटी-पीसीआर के माध्यम से की गईं. जून में किए गए कुल 21.88 लाख परीक्षणों में 71.42 प्रतिशत और मई में किए गए 21.41 लाख परीक्षणों में से 75.17 प्रतिशत आरटी-पीसीआर के माध्यम से किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 50 मामले सामने आए है और एक की मौत भी हुई है। वही संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 30 लोग संक्रमण से उबरे और सोमवार को 69,932 जांच की गईं.