कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप में हर्षाे उल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर डीएम गर्ब्याल ने लिया तैयारियों का जायजा

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – 26 जुलाई, 2022 कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप में हर्षाे उल्लास के साथ मनाए जाने के लिए की जानी वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सैनिक कल्याण सहित संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि कारगिल शौर्य दिवस नैनीताल रोड पर स्थित शहीद स्मारक पार्क पर प्रातः 09ः30 बजे जनपद के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक वीर जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात शेष कार्यक्रम को एमबीपीजी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में आयोजित किया जाएगा ।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल जी एस बिष्ट ने बताया कि शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जो भी तैयारियों एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों/सैन्य यूनिट में सेवारत सैनिकों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्तियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम को लेकर सीएम धामी ने दिए दिशा निर्देश


शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद के विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने, जिला क्रीड़ा अधिकारी को खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए । निबंध व खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के दिन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई की व्यवस्था करने हेतु मुख्य नगर आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के वानिकी एवम पर्यावरण विभाग को इंडियन काउंसिल फॉर फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन ने दी ए प्लस कैटेगरी


बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, शिवचरण द्विवेदी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल जी एस बिष्ट, एस पी सिटी हरबंस सिंह, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान, तल्लीताल पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरूकता का पाठ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page