पर्यटन सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर डीएम वंदना ने आरटीओ को दिए निर्देश
नैनीताल ( nainilive.com )- पर्यटन सीजन में पर्यटकों की आवाजाही में निरन्तर बढोत्तरी होने से टै्रफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से सुव्यवस्थित करने हेतु प्रवर्तन कार्य के लिए सभ्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन यातायात व्यवस्थायें नैनीताल एवं कैचीधाम की सुनिश्चित करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट
जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था की समस्या को लेकर सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन को आदेशित किया है कि संभागीय परिवहन अधिकारी स्वयं पर्यटन सीजन के दौरान प्रतिदिन नैनीताल शहर में उपस्थित रहकर प्रवर्तन का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को आदेशित किया है कि नारायण नगर, रूसी बाईपास पार्किंग, एवं कैचीधाम हेतु शटल सेवाओं के संचालन लिए पर्याप्त मानक पूर्ण करने वाले वाहन उपलब्ध हों तथा इन शटल सेवाओं की प्रतिदिन मानिटरिंग भी हो। उन्होंने कहा कि शटल सेवाओं की व्यवस्थाओं को लेकर पर्यटकों मे किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो। उन्होने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान प्रतिदिन की कार्यवाही से अवगत करना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा पर्यटन सीजन के दौरान लापरवाही बरतने पर तैनात अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.