डीएम वंदना ने जनसुनवाई के दौरान किया जान समस्याओं का मौके पर निस्तारण

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में प्रत्येक गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में होने वाली जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया। जनसुनवाई के दौरान पेयजल, सडक, विद्यालय भवन क्षतिगस्त,विद्युत, भू-धसाव के साथ ही अन्य चालीस से अधिक शिकायतें व समस्याएं प्राप्त हुई।


डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआंे एवं शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियांे को आमजन-मानस की समस्याओ एव शिकायतो को गम्भीरता से लेते मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन


जनसुनवाई के दौरान ग्राम प्रधान बल्यूटी हंशी पलड़िया ने बताया कि विगत दिनों अत्यधिक वर्षा से आई आपदा के कारण ग्राम भद्यूनी,ब्ल्यूटी, धूरा की पूरी विद्युत लाइन, पेयजल लाइन तथा काठगोदाम से बल्यूटी मोटर मार्ग बंद हुई है जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है जिस पर डीएम ने विद्युत, पेयजल, लोनिवि के अधिकारियों को क्षेत्र का स्थलीय भम्रण करते हुए समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में कमल मुनि ने दीना हल्दूचौड से देवरामपुर रोड में अत्याधिक सड़क मार्ग में गड्डे होने के कारण क्षेत्रवासियों, स्कूली बच्चों आवगमन करते है जिसमें काफी मात्रा में बडे़ वाहनों का आवागमन बना रहता है जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए लोनिवि को मौके पर जा कर वस्तुस्थिति का निरीक्षण करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करनेे के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

जन सुनवाई के दौरान बृजेश खन्ना ने हल्द्वानी की लाइफ लाइन कही जाने कालाढूंगी रोड में अत्याधिक वर्षा के कारण जलभराव हो जाता है जिससे कि आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना पड़ता है। जिस पर डीएम ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान पटरानी ओखलकाण्डा दया किशन ने क्षेत्र में अत्याधिक वर्षा होने के कारण विद्यालय भवन की छत क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे विद्यालय के बच्चों को पढ़ाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ है जिस पर डीएम ने उपजिलाधिकारी धारी को निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन

जनसुनवाई के दौरान विजयपुर के ग्रामवासियों ने आवागमन के लिए सड़क, सूखी नदी पर पुल निर्माण आदि की समस्या के संबंध में सिटी मजिस्टेªट को ज्ञापन सौपते हुए शीघ्र निर्माण कार्यो की बात कही। जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page