डीएम वंदना ने ली जनपद में गतिमान विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंडी परिषद, ब्रिडकुल, केमवीएन, पेयजल निर्माण व एनएचएआई के जनपद में गतिमान विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में समयावधि, गुणवत्ता व पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। कहा कि विकास योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर पूर्ण होकर जनता को लाभान्वित किया जाना है, इसका अधिकारी ध्यान रखे।

जिलाधिकारी ने मंडी परिषद, पेयजल निर्माण व केऐमवीएन को गतिमान विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन योजनाओं में जून 2023 तक कार्य पूर्ण किया जाना था उन योजनाओं में सम्बन्धित ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाते हुए सितम्बर 2023 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित निर्माण दाई संस्थाओं को जिला योजना व जिले से विभिन्न मदों (जैसे आपदा, अनटाइड फंड व अन्य ) से अबतक जारी धनराशि की बचत का विवरण तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिन विभागों की बचत राशि शेष है उनके विवरण के साथ ही जिन विभागों को बचत वापिस कर दी गई है उनका विवरण भी उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी हेतु विभागीय अधिकारियों को सम्बन्धित ठेकेदारों को कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यों की गुणवत्ता के साथ ही कार्य निर्धारित समयावधि मे पूर्ण हो इसके लिए नियमित क्षेत्रीय भ्रमण व अभियंताओ की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। वर्तमान में पेयजल निर्माण निगम के जनपद में 84 कार्य गतिमान है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, ईई लोनिवि अशोक चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page