सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग एचसी सेमवाल ने ली बाल विकास परियोजना एवं कार्यों की समीक्षा बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- गुरूवार को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, एचसी सेमवाल द्वारा राज्य अतिथि गृह नैनीताल में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुॅचाने हेतु अधिकतम क्षमता से कार्य किये जाने के निर्देश दिये।

Ad


श्री सेमवाल ने नन्दा गौरा योजना हेतु ऑनलाईन पोर्टल तैयार किये जाने से पूर्व वर्तमान में समान प्रवृत्ति की योजनाओं के पोर्टल का अध्ययन किये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लम्बित मानदेय का भुगतान किये जाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों के लम्बित भवन किराये का भुगतान किये जाने, पीएम केयर फण्ड से कोविड काल के दौरान अनाथ हुये बच्चो के सम्बन्ध में जाति प्रमाण पत्र पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किये जाने सहित विभागीय योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने टेक होम राशन के लाभार्थियों में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के डाटा में भिन्नता को सही करने हेतु त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक


बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरव चन्द्र पंत, पूनम रौतेला, वनस्टॉप सेन्टर एडमिनिस्टेªटर सरोजनी जोशी, महिला एडवोकेट संगीता टाकुली, केस वर्कर जया के अलावा सुपरवाईजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियॉ उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page