गुरुग्राम में डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट ने जहर खाकर की आत्महत्या

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – हरियाणा के गुरुग्राम में डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट ने जहर खाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई हो गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, नारनोल में तैनात 45 वर्षीय डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट कुलदीप हुड्डा के खिलाफ विजिलेंस ने हाल ही में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. गुरुवार को हाईकोर्ट से उनकी बेल एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई थी. बेल रिजेक्ट होने के बाद कुलदीप हुड्डा ने जहर खा लिया. इलाज के लिए उन्हें एसजीटी मेडिकल यूनिवर्सिटी में ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट

नसीबपुर जेल घूसकांड डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट कुलदीप हुड्डा आरोपी था. वह ढाई महीने से फरार चल रहा था. विजिलेंस ने भी आरोपितों की गिरफ्तारी की तैयारी में थी. गुरुवार रात को जैसे ही उन्होंने आत्महत्या की तो राजेंद्रा पार्क पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच थी. दोनों आरोपित करीब ढाई महीने से फरार चल रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट

विजिलेंस टीम ने नौ दिसंबर 2021 को नसीबपुर जेल में छापा मारकर दो जेल वार्डनों को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जेल वार्डनों ने इस घूसकांड में दोनों आरोपी अधिकारियों के शामिल होने का खुलासा किया था. इसके अलावा भी एक और अन्य मामला भी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ गुरुग्राम के एक अधिवक्ता ने दर्ज करवाया हुआ है.

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page