जंगल, जमीन, और पशु पक्षियों को बचाने के लिए पीपीजे सरस्वती विहार में पर्यावरणविद डॉ0 राहुल भागवत ने दिया व्याख्यान
नैनीताल ( nainilive.com )- वीरभट्टी पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, नैनीताल विद्यालय में आज जंगल, जमीन, और पशु पक्षियों को बचाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ0 राहुल भागवत जी थे । साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में उनकी अर्धांगिनी श्रीमती निशा भागवत जी थीं जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश जी ने की ।
दीप प्रज्जवन के उपरान्त सर्व प्रथम डॉ0 भागवत जी और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इसके बाद डॉ0 भागवत जी ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक स्व निर्मित वृत्तचित्र प्रस्तुत करते हुए कहा – जब हम विकसित नहीं थे तब रास्ते वृक्षों से ढके होते थे और जैसे जैसे हम विकसित हो रहे है वृक्षों को काट कर रास्तों का निर्माण कर रहे है विकास की इस प्रक्रिया में हमने वृक्ष गंवा दिये वृक्षों पर रहने वाले पक्षियों के घोंसले गंवा दिये।
साथ ही आपने कहा कि यदि सिर्फ मधुमक्खी प्रजाति पृथ्वी से समाप्त हो जाये तो मात्र छः वर्षों में पृथ्वी से जीवन नष्ट हो जायेगा । क्या यही विकास है ? सभी उपस्थित जन के समक्ष यह प्रश्न रख कर अपनी वाणी पर विराम लगाया। इसके बाद प्रश्न सत्र रखा गया जिसमें छात्रों ने जल, जंगल और जीवन से संबंधित अनेक प्रश्न किये जिनका डॉ0 भागवत जी ने सभीको प्रति उत्तर दियें।
उसके बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सूर्य प्रकाश जी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन ,पशु, प्राणी और पक्षियों को सुरक्षित,संरक्षित करने की मुहिम को लेकर निकले डॉ0 भागवत जी और उनकी सहधर्मिणी श्रीमती निशा भागवत जी का विद्यालय में आना हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है। अतएव हम आप दोनों का हृदय से आभार व्यक्त करते है ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.