धामी ने की विकास और मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए त्रिवेंद्र को विजयी बनाने की अपील

Share this! (ख़बर साझा करें)

दर्शन सिंह रावत, हरिद्वार ( nainilive.com )- इब्राहिमपुर मसाई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार लोकसभा से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्षेत्र के विकास और केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए चुनाव में भारी बहुत से विजयी बनाने की अपील की।


उन्होंने कहा कि जनता में जो उत्साह और जोश है उससे साफ है कि देश आज मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है। कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत तेजी से विकास कर रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। अब इसे तीसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए मोदी जी प्रयास कर रहे हैं। इसलिए मोदी को फिर से दिल्ली में प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी जी के 10 साल के शासन में गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाए गए। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने मोदी जी के 10 साल में हुए विकास कार्यो और भारत के मान सम्मान के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से ग्रामीणों के बीच रखा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर निकाय चुनाव : दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल 2811 मतों से आगे

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह इस क्षेत्र के पिछड़ेपन से अच्छी तरह से वाकिफ है। कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने क्षेत्र की कठिन स्थितियों को जाना और समझा। वह पहले ऐसे व्यक्ति है जो मंत्री रहते हुए क्षेत्र के किसानों के बीच में आए और उनकी समस्याओं को समझा । उन्होंने क्षेत्र के लोगों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने यहां बेहतर सड़कों के निर्माण और विकास का कार्य करवाया। यहां किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उनके खेतों को गंग नहर से पानी की योजना पर काम करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अन्य दलों और सामाजिक कार्यों से जुड़े कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page