क्या Kat ने Vicky संग चोरी छुपे की Engagement? फैंस ने की बधाईयों की बौछार

Share this! (ख़बर साझा करें)

Entertainment न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )- बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ आज कर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है और बने भी क्यों न आखिर दोनों की रोके की खबरे सामने आ रही है। हांलाकि अब तक इसपर दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। दरअसल कैट और विकी तकरीबन 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है। इतना ही नहीं बल्कि कई पार्टी में दोनों ही कपल एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते है। यहां तक दोनों को एक दूसरे की कपंनी काफी पसंद है और वह साथ में मूवी भी देखने जाते है और तो और कई बार विकी को कैटरीना के घर पर भी कैपचर किया गया है। जहां घंटों तक विकी की कार कैटरीना के घर के बाहर दिखती है। बता दे कि दोनों की कालाकारों ने अब तक अपने रिश्ते का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। जबकि कैट विकी को अपना अच्छा दोस्त बताती है। लेकिन सोनम कपूर के भाई और अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने कैटरीना और विकी के रिश्ते के बारे में बोलते हुए पुष्टि की थी कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। जूम के बाय इनवाइट ओनली पर हर्षवर्धन से कथित तौर पर इस बारे में पूछा गया था कि वह किस बॉलीवुड रिश्ते की अफवाह को सच मानते हैं? जिस पर अभिनेता ने कथित तौर पर जवाब दिया, ‘विकी और कैटरीना एक साथ हैं, यह सच है … क्या ऐसा कहने के लिए, मैं मुसीबत में पड़ने वाला हूं? मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि वे इसके बारे में काफी खुले हैं।’

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page