18 जून को वृहद स्वच्छता अभियान के तहत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल नगर हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )- माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के मार्गदर्शन में 18 जून (रविवार) को वृहद स्वच्छता अभियान के तहत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल नगर हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अभियान में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। साथ ही इस वृहद स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के सभी नागरिकों से जुडने की अपील भी की है। उन्हांेने बताया कि प्लास्टिक बैग,स्ट्रा कप आदि का प्रयोग ना करें प्लास्टिक के बैग के स्थान पर कपडे के थैलों का प्रयोग करें।


उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वृहद सफाई अभियान के तहत पालिका सभासदों, नैनीताल नगर में स्थित समस्त बैंकर्स, नैनीताल होटल एसोसिएशन, व्यापार मण्डल एवं महिला स्वयं सहायता समूहों आदि सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्ययोजना को अन्तिम रूप दें। कूड़ा वाहनों के माध्यम से स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार कराया जाये। अभियान के दिन साफ किए जाने वाले स्थानों से निकलने वाले कूड़े के समुचित निस्तारण की भी व्यवस्था कर ली जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त


उन्होने जिले के आम जनमानस से अपील की है कि जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, शिवचरण द्विवेदी के साथ अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page