जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने किया रामपुर बार्डर व बरेली बार्डर का स्थलीय निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

रूद्रपुर (nainilive.com )- लोकसभा सामान्य निर्वाचन में कल शुक्रवार को मतदान दिवस के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ अन्तर्राज्जीय सीमा रामपुर बार्डर व बरेली बार्डर पुलभट्टा का देर सांय स्थलीय निरीक्षण किया। बार्डर निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस व एसएसटी टीमो को निर्देश दिये कि दोनो सीमाएं राष्ट्रीय राजमार्ग है उनमे संदिग्ध दिखने वाले वाहनो पर पैनी नजर रखते हुये जांच की जाये। उन्होने कहा कि दोनो राष्ट्रीय राजमार्ग है आने-जाने वाले वाहनो को अनावश्यक न रोका जाये जिससे कि पर्यटको व यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न हो।

उन्होने कहा कि शादी ब्याह का भी समय है उन्हे भी आवागमन की सुविधा दी जाये साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बाहरी प्रदेशो व जनपदो से मतदाता आ रहे है उन्हे भी न रोका जाये उन्हे सुगमता से आने दिया जाये। उन्होने कहा व्यवहार को संयमित रखते हुये वाहन की जांच कर उन्हे आने-जाने दिया जाये साथ ही बार्डर पर सुचारू यातायात बनाये रखने के निर्देश पुलिस व एसएसटी टीमो को दिये। उन्होने कहा कि आवश्यक सेवा वाले भार वाहनों का यातायात सुचारू रखा जाये। संदिग्ध दिखने वालो पर पैनी रखी जाये।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : सड़क किनारे किया है अतिक्रमण या गाड़ी पार्क , तो पढ़ें यह खबर , डीएम नैनीताल ने किये यह आदेश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page