जिलाधिकारी वंदना सिंह ने किया जिला कार्यालय नैनीताल के विभिन्न पटलों का निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय नैनीताल कार्यालय के खाम, सूचना ,बिल, राजस्व, न्यायिक स्थानीय निकाय, नजारत,सीआरए, शस्त्र लाइसेंस,आपदा कार्यालय, प्रोटोकॉल, भूलेख, रिकॉर्ड रूम,नजूल के सभी पटलों का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान डीएम ने आपदा कार्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। आपदा प्रबंधन अधिकारी को कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरण के माध्यम से की गई चालानी कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य पटलों के अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यों की अद्यतन जानकारी रखने व कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारियो को सभी पटलों के कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी


इस दौरान पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा,मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page