उत्तराखंड में राशन विक्रेताओं के लाभांश में होगी वृद्धि

उत्तराखंड में राशन विक्रेताओं के लाभांश में होगी वृद्धि

उत्तराखंड में राशन विक्रेताओं के लाभांश में होगी वृद्धि

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून (nainilive.com )- उत्तराखंड में शीघ्र ही राशन विक्रेताओं के लाभांश में बढोतरी की जाएगी। इस सम्बन्ध में विभागीय मंत्री वंशीधर भगत ने उन्हें भरोसा दिलाया है। राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अन्तर्गत सरकारी राशन विक्रेताओं की समस्याओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। राशन विक्रेताओं की समस्याओं को सुन कर निर्णय लिया गया कि राज्य खाद्यान्न योजना एवं चीनी के लिए राशन विक्रेताओं का लाभांश बढा कर 50 रुपए प्रति क्विंटल किया जायेगा। अभी तक यह चीनी में सात रुपये 28 पैसे और राज्य खाद्य योजना में 18 रुपये प्रति क्विंटल था।

परिवहन से सम्बन्धित समस्यों का समाधान करने के लिए कहा गया कि परिवहन मद में भुगतान के लिए भारत सरकार से बजट प्राप्त किया जाना है, इसके लिए केन्द्रीय खाद्य मंत्री से शीध्र ही प्रदेश के खाद्य मंत्री मुलाकात करेंगे। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि सभी गोदामों तथा राशन विक्रेताओं को तोल कर खाद्यान्न एवं चीनी दिया जायेगा। इसके लिए इलेक्ट्रानिक कांटा भी लगाया जायेगा। बेस गोदामों पर बडे धर्म कांटा भी लगाया जायेगा। बैठक में निश्चित किया गया कि राशन विक्रेता की कोरोना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को दुकान आबंटित किया जायेगा तथा 10 लाख रुपये की बीमा स्वरूप आर्थिक सहायता दी जायेगी। बताया गया कि अभी तक तीन महीने के लिए चीनी और खाद्यान्न योजना का खाद्यान्न उपलब्ध है। बैठक में विभागीय सचिव सुशील कुमार, अपर सचिव प्रताप शाह, सयुक्त आयुक्त पी.एस पांगती, सहित अन्य विभागीय अधिकारी और राशन विक्रेताओं का प्रतिनिधि मण्डल मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page