पाइंस स्थित अम्बेडकर छात्रावास की मरम्मत के लिए डीएम ने 24 लाख की धनराशि स्वीकृत की
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति अम्बेडकर छात्रावास पाइंस नैनीताल में निर्धन व दुर्गम क्षेत्रों में अनुसूचित जाति परिवारों के छात्रांे के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों मे गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के लिए अवसर प्रदान करता है।
इस संस्थान में दूरस्थ क्षेत्र बेतालघाट, ओखलकांड के छात्रों के अध्ययन हेतु निशुल्क आवासीय तथा भोजन की सुविधा दी जाती हैै, इसमे कुल 48 छात्रों के रहने की व्यवस्था है जो मुख्यतयाः डीएसबी कैम्पस मे अध्ययरत हैं। इस छात्रावास का भवन काफी पुराना होने के कारण जीर्णशीर्ण अवस्था मे था, छत भी सही अवस्था मे नही थी, जिसमें बारिश के समय पानी भी टपकता रहता है। इसमे कई छात्रों द्वारा बरसात के पानी को रोकने के लिए पाॅलीथीन लगाकर बचाव किया जा रहा था।
छात्रों द्वारा आवश्यक मरम्मत एवं इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल से अनुरोध किया था। इस समस्या को संवेदनशीलता पूर्वक संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी बंसल द्वारा मौजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 मे छात्रावास के सुदृढीकरण एवं आवश्यक मरम्मत हेतु 24 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 से छात्रावास की मरम्मत का प्रस्ताव जिला योजना मे रखा जा रहा था जिसे स्वीकृति नही मिल पाई।
यह भी पढ़ें : लॉक डाउन में अलचोना ने दिखायी आत्म निर्भरता की राह
सविन बंसल ने छात्रों के अध्ययन मे व्यवधान ना हो और वह सुगमता पूर्वक अपनी पढाई कर सकें इसको ध्यान मे रखते हुये तत्काल 24 लाख की धनराशि छात्रावास की मरम्मत के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्गत की है। इस धनराशि से अनुसूचित जाति छात्रवासों, अम्बेडकर छात्रावास पाइंस नैनीताल की जीर्णशीर्ण छत, दीवार एवं शौचालय पिट आदि की मरम्मत के कार्य कराये जायेंगे। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि वह आवंटित धनराशि से तत्काल छात्रावास के मरम्मत का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें : विधायक ने किया पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे ब्यू पॉइंट के निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.