काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग स्थित स्लिप जोन से उत्सर्जित मलवा को निस्तारित कराने हेतु डीएम गर्ब्याल ने डम्पिंग जोन बनाने के दिये आदेश

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि राज्य मार्ग संख्या 103 काठगोदाम-हैडाखान साननी 14 नवम्बर को भूस्खलन के कारण बाधित हो गया था। मार्ग पर 15 नवम्बर से पोकलैण्ड मशीनों द्वारा कार्य किया जा रहा है। भू वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारियों द्वारा परामर्श दिया गया कि उक्त मलवे का निस्तारण खड्ड साईड मे किये जाने से अन्य स्लिप जोन बनने की सम्भावना है। परामर्श एवं तकनीकी टीम द्वारा भू-स्खलन एवं स्लिप जोन के निकट डम्पिंग साईड न होने के कारण होने के कारण स्लिप जोन से उत्सर्जित होने वाले मलूवे को अन्यत्र डम्पिंग जोन बनाने की अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया।


प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग ने अवगत कराया कि पूर्व निर्धारित डम्पिंग जोन सुल्ताननगरी ब्लाक कक्ष संख्या-अ में मलुवा काफी अधिक मात्रा में डम्प हो चुका है तथा तल्ली हल्द्वानी में वन निगम डिपो न0-03 में चिन्हित डम्पिंग जोन में मलुवा डम्प किये जाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ


जिसके क्रम में प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग रूद्रपुर से आख्या/अनापत्ति चाही गई। प्रभागीय वनाधिकारी रूद्रपुर द्वारा अवगत कराया गया कि वन निगम डिपो-3 में कतिपय स्थानों मे मिटटी की आवश्यकता है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गर्ब्याल ने पूर्व के आदेशों को संशोधित करते हुये स्लिप जोन से उत्सर्जित मलबे का तल्ली हल्द्वानी मे वन निगम डिपो-3 मे चिन्हित डम्पिंग जोन में नियमानुसार निस्तारण एवं डम्पिंग कराये जाने के आदेश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page