Nainital की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने ली समीक्षा बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- जनपद अंतर्गत नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में गतिमान जनहित याचिका मैं दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, सड़क व चौराहों के चौड़ीकरण करने के साथ ही प्रवर्तन कार्यवाही की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा की ।

पर्यटकों को जाम की असुविधा से निजात दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए विगत दिनों माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में ट्रैफिक रूट डाइवर्जन प्लान का ट्रायल किया गया है। जिसके ट्रायल के फीडबैक एवम् व्यावहारिकता के विषय में विचार विमर्श किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, नगर पालिका परिषद, नगर निगम आदि विभागीय अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारीकरण के संबंध में किए जा रहे प्रयासों पर अपनी-अपने रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ ही एसपी हरवंश सिंह को दिनांक 28 मार्च 2024 की शाम तक ट्रायल ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान के संबंध में अपनी-अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

इस अवसर पर बैठक में नगर आयुक्त हल्द्वानी विशाल मिश्रा, ईई पीडब्ल्यूडी, एसडीएम परितोष वर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय नैनीताल, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी, अधिशासी अधिकारी द्वितीय नगर निगम हल्द्वानी, सहित आदि अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page