जिलाधिकारी सविन बंसल ने बनभूलपुरा पीएचसी खोलने के दिए निर्देश, लोगों को स्वास्थय सम्बन्धी न हो कोई परेशानी
हल्द्वानी (nainilive.com) – जिलाधिकारी सविन बंसल ने लाकडाउन के दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों को सामान्य स्वास्थ्य मे कोई परेशानी न हो इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनभूलपुरा को खोलने के निर्देश दिये साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्र मे चिकित्सक,फार्मेसिस्ट की तैनाती के साथ ही पर्याप्त दवायें भी रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्रिय कर दिया गया है। उन्होने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी न हो इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 24×7 तीन शिफ्टोें मे पुरूष, महिला चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट, एएनएम,वार्डबाॅय की तैनाती कर दी गई है। तीनों शिफ्टों मे क्षेत्रीय लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जायेगी तथा औषधि भी दी जायेगी। चिकित्सालय में 24×7 एम्बुलैंस भी तैनात रहेगी साथ ही सामान्य दिनों की तरह क्षेत्र वासी 108 सेवा का लाभ भी ले सकेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण के उपरान्त आवश्यकतानुसार रोगी को हायर सेन्टर रैफर किया जायेगा जिसके लिए एम्बुलैंस तैनात रहेगी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे स्टाफ की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा सभी स्टाफ की सुरक्षा हेतु मास्क, सैनेटाइजर,ग्लब्ज ,फेस शील्ड,इन्फारैड थर्मामीटर तथा आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होने बताया कि ललित आर्य महिला इन्टर कालेेज मे भी प्रातः9 बजे से सायं 5 बजे तक स्वास्थ्य मोबाइल यूनिट तैनात रहेगी जो चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.