कोरोना से लड़ने को देना चाहते हैं दान, तो करें नैनीताल जिला प्रशासन के इस अकाउंट नंबर पर

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com) – कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए जो लोग सहयोग धनराशि देना चाहते हैं वह जिलाधिकारी को बैक खाते एवं चैक के माध्यम से दे सकते है। जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी, वित्त राजस्व एसएस जंगपांगी ने बताया कि सहयोग धनराशि का चैक जनपद राइफल्स क्लब नैनीताल के नाम बनायें,सम्बन्धित चैक जिलाधिकारी को उनके शिविर कार्यालय हल्द्वानी अथवा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को सौंपा जा सकता है।
श्री जंगपांगी ने कहा कि नकद धनराशि या आॅनलाइन धनराशि जिलाधिकारी के सम्बन्धित खाते मे सीधे भी जमा की जा सकती है। उन्होने बताया कि जनपद राइफल्स क्लब नैनीताल, जिला कार्यालय नैनीताल का खाता भारतीय स्टेट बैक मानसरोवर होटल मे संचालित है जिसका ब्रान्च कोड 3140 है, खाता संख्या 31291183557 है, शाखा का आईएफएस कोड ैSBIN0003140 है। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि संक्रमण के इस दौर मे मदद हेतु स्वेच्छा से धनराशि प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि उसका व्यय कोरोना संक्रमण को रोकने की व्यवस्थाओं पर किया जा सके।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page