नैनीताल जनपद में अधिग्रहित निजी चिकित्सालयों में जिलाधिकारी सविन बंसल ने नियुक्त किये नोडल अधिकारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – कोरोना वायरस संक्रमण के तहत सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोविट-19 विशेषज्ञ अस्पताल के रूप में विकसित किया जा चुका है। विभिन्न बीमारियां के रोगी सुशीला तिवारी अस्पताल मे आने वाले रोगियों का ईलाज स्थानीय बेस चिकित्सालय में किये जाने की व्यवस्था जिलाधिकारी सविन बंसल ने कर दी है। बेस अस्पताल से अत्यधिक गम्भीर मरीजों को जनस्वास्थ्य की सभी सुविधायें देने के लिए शहर के 6 निजी चिकित्सालय जिलाधिकारी द्वारा पहले ही अधिग्रहित किये जा चुके है। निजी चिकित्सालयोें में चिकित्सा सुविधायंे देने के लिए जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा बुधवार की देर सायं शिविर कार्यालय में समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि अधिग्रहित किये गये सभी 6 चिकित्सालय में नोडल अधिकारी तैनात किये जायेंगे। प्रत्येेक नोडल अधिकारी के साथ एक चिकित्साधिकारी भी रहेेंगे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा को निर्देश दिये कि वे सभी अधिग्रहित निजी चिकित्सालयों में नोडल अधिकारियों की तैनाती का आदेश तत्काल जारी करें। उन्होने बताया कि बेस चिकित्सालय से रैफर सभी एपीएल तथा बीपीएल मरीजों को शासकीय दरों पर चिकित्सा सुविधायें दी जायंेगी। उन्होने कहा कि इन अधिग्रहित अस्पतालों में जो भी सुविधायें स्टाफ व अन्य संसाधन उपलब्ध हैं उसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमेें सभी सूचनायंे अपलोड कर दी गई है। उन्होेने बैठक मे उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि बेस से रैफर सभी मरीजों को सम्बन्धित चिकित्सालय में सुविधायें मिल रही है अथवा नही। उन्होने कहा यदि कोई समस्या, व्यवधान आये तो उसकी तत्काल सूचना अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा सिटी मजिस्टेट को दी जाए। उन्होने कहा कि सभी नोडल अधिकारी बेस अस्पताल, सीएमओ, निजी चिकित्सालय प्रबन्धन, प्रशासनिक अधिकारियों, मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ ही बेस चिकित्सालय की कन्सलटैंट डा0 विनीता साह से संवाद बनाये रखेंगे। उन्होने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि संक्रमण काल में रैफर होने वाले मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधायें मिलें तथा उनका जीवन बचाया जा सके।


श्री बंसल ने अधिग्रहित किये गये चिकित्सालयों के स्वामियों से कहा है कि वे संक्रमण के इस काल में सेवाभाव से कार्य करें तथा रैफर होकर जो मरीज उनके अस्पताल मे आयें उन्हे तत्काल स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराते हुये अपने नैतिक दायित्योें का निर्वहन करें।
गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा रैफर मरीजों के ईलाज के लिए महानगर के बृजलाल हास्पिटल, कृष्णा हास्पिटल,नीलकण्ठ हास्पिटल, विवेकानन्द हास्पिटल, साई हास्पिटल तथा सेन्टल हास्पिटल के निजी हास्पिटलों का अधिग्रहण किया गया है।
बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया,एसएस जंगपांगी,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, उपनिदेशक रेशम अरविन्द ललौरिया, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या,प्रमुख चिकित्साधीक्षक एसटीएच डा0 अरूण जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिह दरम्वाल,एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, श्रम प्रर्वतन अधिकारी दीपक कुमार तथा डा0 बलवीर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page