बाहर से आने वाले लोगों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सिटी रिस्पांस टीम (सीआरटी) का गठन
हल्द्वानी (nainilive.com ) – जिले के ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकांे तथा शहरीय इलाकों में बाहर से आने वाले लोगों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सीआरटी (सिटी रिस्पांस टीम), बीआरटी (ब्लाक रिस्पांस टीम) का गठन किया है। यह टीमें जिले के हर घर मे जाकर बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है तथा उनसे सम्बन्धित कोरेन्टाइन, र्मेिडकल जांच की कार्यवाही भी कर रही है। जिलाधिकारी ने सीआरटी तथा बीआरटी के कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में जो टीमें तथा अधिकारी व कर्मचारी लगाये गये हैें। वह लगातार कार्य करें तथा पुनः सर्वे करते हुये छूटे हुये लोगों को खोजंे तथा नये आये हुये लोगों के बारे में जानकारी जुटायें, लगाये गये सभी कर्मचारी लोगों को सामाजिक दूरी के महत्व के साथ ही मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर प्रयोग करने लिए प्रेरित करें।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बैठक मे बताया कि सीआरटी द्वारा जनपद के नगर निगम तथा सभी नगर पालिकाओें नगर पंचायतोे के वार्डो के 1531 घरों मे जाकर जांच की तथा जानकारियां हासिल की। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के गठित टीमों द्वारा 8600 घरों मे जाकर जानकारियां जुटाई। इस प्रकार जिले भर में 10131 घरों मे जाकर जांच का कार्य किया। उन्होने बताया कि जनपद भर मे 237 टीमें कार्यरत हैं। जिसमेे से 111 टीमें जनपद के आठ विकास खण्डों में तथा 126 टीमें जिले भर के स्थानीय निकायों में कार्य कर रही है।
जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने बताया कि जिले के 6 निकायों तथा 01 नगर निगम में अधिशासी अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा चिकित्सक की टीम के अधीन वार्ड रिस्पांस टीम जिसमे आशा, आंगनबाडी तथा नगर पालिका का एक कर्मचारी वार्ड मे जाकर सत्यापन कर रहे है। उन्होने बताया कि जनपद के आठ विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी की टीम के अधीन विलेज रिस्पांस सर्वे टीम जिसमे ग्राम विकास अधिकारी, आशा तथा अंागनबाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर सर्वे का कार्य कर रही है।
जानकारी देते जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि जनपद के सर्वेे के अलावा राज्य सेटेलाइट कन्ट्रोल रूम से जनपद मे 577 लोगों की सूची उपलब्ध कराई गयी थी जो कि जनपद के बाहर के ब्लाकों से आये हुये थे। इस सभी 577 लोगों का भी सत्यापन सीआरटी तथा बीआरटी द्वारा कराया गया। श्री जोशी ने बताया कि शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर मे ही कोरेन्टाइन किये जाने की सलाह दी जा रही है।
बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, डिप्टी सीएमओ डा0 तरूण कुमार टम्टा, डा0 रश्मि पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.