क्वारेंटाइन किये गए लोगों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिए यह निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – संगरोधन (क्वारेंटाइन) किये गये ऐसे लोग जिन्हें 14 दिन पूरे हो गये हैं उनका दोबारा सैम्पल लेकर जांच की जाए। यह निर्देश देर रात समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को दिये।


उन्होने प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सीपी भैसोड़ा से कहा कि वह तत्काल बेस चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय को अपने निर्देशन में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु कार्यवाही करें तथा सुशीला तिवारी अस्पताल की इमरजेंसी को तत्काल बेस मे शिफ्ट कर सक्रिय करायंे तथा ईएनटी, आर्थोपैडिक, आई एवं सर्जरी के चिकित्सकों को बेस मे सेवायें देने हेतु निर्देशित करें। एसटीएच मे केवल स्त्री एवं प्रसूति विभाग ही कार्यरत रहेगा। एसटीएच केवल कोविड-19 हेतु तैयार किया गया है। जहां 300 बैड तथा लगभग 50 आईसीयू कोरोना संक्रमण हेतु तैयार किये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वनभूलपुरा में सेनेटाइजर पैनल स्थापित किये जांए। नगर निगम नियमित तौर पर सेनेटाइजेशन एवं वार्डवार सफाई का कार्य करे। उन्होेने सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह से वनभूलपुरा मे बनाये गये सेक्टरों मे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्री बंसल ने निदेशक डेयरी जीवन सिह नगन्याल को वनभूलपुरा का नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। श्री बंसल ने गैस आपूर्ति वाहनों मे आवश्यक तौर पर सेनिटाइजर तथा गैस वितरण करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाये जाने की व्यवस्था बनाने को भी कहा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा,प्रबन्ध निदेशक केएमवीएम रोहित मीणा,निदेशक डेयरी जीवन सिह नगन्याल,सीएमओ डा0 भारती राणा,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,उपजिलाधिकारी विवेक राय,गौरव चटवाल,अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, एसीएमओ रश्मि पंत,डा0 तरूण, डा0 बलवीर सिह,आदि मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page