जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिए होम कोरेन्टीन व्यक्तियों के रेण्डम कोरोना सैम्पलिंग कराने के आदेश

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैम्प कार्यालय मे बैठक लेते हुये बाहर से आये हुये होम कोरेन्टीन व्यक्तियों का रोस्टर बनाकर रेण्डम कोरोना सैम्पलिंग कराने के साथ ही भीड-भाड वाले मण्डी क्षेत्र में आढतियों व कर्मचारियों, तथा पूर्व मेे कन्टेन्टमेंट (संक्रमण) जोन मे लगे स्वास्थ्य, पुलिस, नगर निगम के कर्मचारियों का भी रेण्डम सैम्पलिंग कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।


श्री बंसल ने कहा कि जनपद मे बाहर से आये लोग जो कोरेन्टीन मे है उनकी ब्लाकवार सूची बनाकर प्रत्येक ब्लाक में कोरेन्टीन लोगों का रेण्डम कोरोना सैम्पलिंग किया जाए। इस हेतु सैम्पलिंग टीमे गठित कर उसी क्षेत्र के किसी चिकित्सालय मे सैम्पल लिये जाने की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को अधिक दूर आना-जाना न पडे।

जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रेनों व सहकारी बसों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण स्टेजिंग एरिया में ही किया जाए तथा पास के माध्यम से निजी वाहनों से आने वाले यात्रियों को स्टेजिंग एरिया मिनी स्टेडियम हल्द्वानी बद्रीपुरा मे लाकर स्केंिनंग व स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इसके लिए नियमित स्वास्थ्य टीमें तैनात रहेंगी।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा,नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्ताव, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सीएमओ डा0 भारती राणा, एसीएमओ रश्मि पंत,डा0 टीके टम्टा आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page