रेलवे लालकुआं द्वारा मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में घोर लापरवाही पर जिलाधिकारी नैनीताल ने की कार्यवाही

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com)- लालकुआं क्षेत्रवासियों द्वारा रेलवे के द्वारा जानभूझकर की जार रही लापरवाही को लेकर की गयी शिकायत को जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने गंभीरता से लिया है. हुआ यह की नगर पंचायत लालकुआं वार्ड नम्बर-6 के सभासद हेमन्त पाण्डे एवं समस्त वार्ड निवासियों द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल को संयुक्त रूप से रेलवे लालकुआ के विरूद्व एक शिकायती पत्र भेजा गया था , जिसमे रेलवे लालकुआं द्वारा मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में घोर लापरवाही बरती जा रही है. इस शिकायती पत्र को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है।

सभासद पाण्डे ने अपने शिकायती पत्र मे जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि वार्ड नम्बर-6 रेलवे बाजार आबादी वाले क्षेत्र के बगल मे रेलवे विभाग के सफाई कर्मचारियों द्वारा मेडिकल वेस्ट, पीपीई किट, ग्लब्ज, मास्क भारी मात्रा में खुले मे डाला गया है। इसके बाद सफाई कर्मचारियों द्वारा कुछ मेडिकल वेस्ट को आग लगाकर जला दिया गया। जिसके बाद इस कचरे से उठे धुंवे से वार्ड नम्बर 6 निवासियो को भारी कठिनाई तथा प्रदूषण का खतरा पैदा हो गया है।

रेलवे की इस गतिविधि से स्थानीय लोगो के जनस्वास्थ्य पर कुप्रभाव पडेगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत को गम्भीरता से लेते हये जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। उन्होने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये है ंकि सम्बन्धित स्थल का निरीक्षण करते हुये इन्वारमैंट प्रोटेक्शन एक्ट 1986 तथा बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमैंट एण्ड हैण्डलिंग रूल्स 1998 तथा माननीय उच्चतम न्यायालय तथा माननीय उच्चतम न्यायालय तथा राष्ट्रीय हरित प्राधिकारण द्वारा समय-समय पर किये गये आदेशों को संज्ञान मे लेते हुये जांच कर अपनी आख्या दो दिन के भीतर उपलब्ध करायें ताकि अग्रेहत्तर कार्यवाही की जा सके।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page