डीएम वंदना ने किया हल्द्वानी में वार्ड का औचक निरीक्षण , स्ट्रीट लाइट मिली बंद

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्दानी ( nainilive.com )- आज शीशमहल में आयोजित जन सुनवाई में आई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम वंदना सिंह ने शाम 07:30 बजे से नगर निगम के वार्ड 5 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्ट्रीट लाइट खराब पाई गई जिन्हे तत्काल बदलने के निर्देश मुख्य नगर आयुक्त को दिए। साथ ही स्ट्रीट लाइट इस प्रकार से लगी थी जिससे पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। डीएम ने नगर आयुक्त को स्ट्रीट लाइट के बल्बों इस प्रकार व्यवस्थित करने को कहा जिससे अधिकतम स्थान प्रकाश से आच्छादित हो सके और लोगों को फायदा मिले।

डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि आए दिन विभिन्न माध्यमों से स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत मिलती रहती है। इसके लिए नगर निगम एक शिकायत प्रकोष्ठ का गठन कर एक टोल फ्री नंबर जारी करे। जिससे आम आदमी टोल फ्री नंबर पर अपने क्षेत्र की शिकायत दर्ज कर सकेगा। शिकायत का समाधान होने के बाद विभाग प्राप्त शिकायतो में से रैंडम चेकिंग करें जिससे सही स्थिति का पता चल सके। इसके साथ ही वार्ड नंबर 05 की स्ट्रीट लाइट को एक दिन के भीतर ठीक करने और सिटी मजिस्ट्रेट को अगले दिन इसका सत्यापन करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

वार्ड भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी, स्थानीय निवासियों ने बिजली के पोल झुकने, और बरसात में कभी कभी जलभराव होने, वार्ड में खाली पड़े प्लॉट पर अराजक तत्वों द्वारा बैठकर अशांति फैलाने आदि की शिकायतें की जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त

स्थानीय लोगो ने बताया कि बरसात में पानी सड़कों पर बहता रहता है। इसके लिए नगर निगम को बहते पानी को गुल में डायवर्ट करने को कहा। इसके लिए सर्वे कर प्लान बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने नरीमन चौराहे में चल रहे जंक्शन चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। लोनिवि को कार्य में तेजी लाने, विद्युत विभाग को यथा शीघ्र अवशेष यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि नरीमन चौराहे में सौंदर्यीकरण का कार्य गतिमान है तथा 08 पेड़ों को भी रिलोकेट किया जाना है जो कि प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, निवर्तमान मेयर डा जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, ईई लोनिवि अशोक चौधरी, जल संस्थान रविशंकर लोशाली, सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page